Our Goshala Partner

हमारी सहयोगी गोशालाएं:-

भारत में बहुत से गोसेवक छोटे एवं बड़े गोशालाओं का निर्माण करके गोवंश की सेवा कर रहे हैं। भारतीय देशी नस्ल के गोवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए देशभर में जो भी गोशालाएं हमारे साथ मिलकर कार्य करना चाहती हैं उन्हें हम अपने सहयोगी के रूप में स्वीकार करेंगे।

  • सभी सहयोगी गोशालाएं आपस में मिलकर कार्य करेंगी एवं एक दूसरे का परस्पर सहयोग करेंगी।
  • हमारी संस्था सभी गोशालाओं की आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर सहयोग एवं समाधान करने का प्रयास करेगी।
  • हम मुख्यत गोशालाओं के लिए प्रशासनिक, वैधानिक, चिकित्सकीय एवं आर्थिक सहायता करने का प्रयास करेंगे।
  • जो भी गोशाला किसी भी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखती हैं वो हमारी संस्था से संपर्क कर सकती है।

यदि कोई गोशाला हमारे संस्था के साथ मिलकर कार्य करना चाहता है तो वो अपने गोशाला की पूरी जानकारी लिखकर हमे भेजे। उस गोशाला का सत्यापन करने के पश्चात ही हमारी संस्था उन्हें अपने साथ जोड़कर कार्य करेगी।

संस्था के द्वारा प्रमाणित गोशालाओं को ही आर्थिक सहयोग किया जा सकता है।

जुड़ने के लिए क्लिक करें।

  • क्या आप भारतीय नस्ल देशी गायों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कार्य करते हैं।
  • आपकी गोशाला कहां है?
  • आपकी गोशाला में कितने गोवंश हैं?
  • फोटो वीडियो लिंक भेजें।
  • आपकी समस्या या आवश्यकता बताएं?