गौ चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान :- देशभर में प्रतिवर्ष लाखों गोवंश अज्ञात बीमारियों के कारण मारे जाते हैं। अभी कुछ वर्ष पूर्व ही लम्पी वायरस फैलने से पूरे देश में लाखों गायों की मृत्यु हो गई थी। इन सब समस्याओं के पश्चात् भी देश में एक भी ऐसा संस्थान नहीं है जो गंभीरता पूर्वक भारतीय नस्ल के गोवंश की बीमारियों के लिए शोध एवं अनुसन्धान करके उपचार खोजती हो।
अस्वस्थ गोवंश को बचाने एवं गोवंश संबंधित सभी प्रकार के शारीरिक समस्याओं अथवा रोगों पर अनुसन्धान एवं चिकित्सकीय प्रयोगों के लिए हम भारत में एक विश्वस्तरीय चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान की कल्पना करते हैं। यहां से देशभर में लाखों गौ चिकित्सक प्रशिक्षित किए जाएंगे जो प्रत्येक ग्राम में जाकर गोवंश की चिकित्सा के लिए कार्य करेंगे।