Activities

Gau Library

गौ पुस्तकालय:- देशभर में भारतीय नस्ल की गायों से संबंधित ज्ञान विज्ञान के अध्ययन, अध्यापन, शोध, अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण आदि कार्यों के लिए उपलब्ध समस्त शास्त्रों ग्रंथों एवं शोध पत्रों को एकत्र करने के लिए पुस्तकालयों की स्थापना करना आवश्यक हैं।

इस पुस्तकालय में भारतीय देशी गोवंश के भेद, उनकी चिकित्सा, गोशाला के प्रबंधन की पद्धति के समस्त शास्त्र अथवा पुस्तके रखें जाएंगे। इसके साथ ही पंचगव्यों के प्रयोग से संबंधित कर्मकाण्ड एवं उपासना पर शास्त्र एकत्रित किए जाएंगे।

चिकित्सा हेतु पंचगव्य औषधीय निर्माण के समस्त शास्त्र एकत्रित करके उसपर अध्ययन कार्य किया जाएगा।

आर्थिक दृष्टि से गोवंश के महत्व को समझाने के लिए पंचगव्य द्वारा निर्मित समस्त प्रकार के उत्पादों, औषधियों इनके निर्माण एवं उपयोग पर जानकारी साथ ही जैविक कृषि, ऊर्जा आदि विषयों पर जानकारी वाले सभी शास्त्र, वैज्ञानिक शोध पत्र आदि एकत्रित किए जाएंगे।

भारत के इतिहास में गोवंश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के चरित्रों, कथाओं अथवा घटनाओं वाले भी समस्त ग्रंथ इन पुस्तकालयों में रखें जाएंगे जिससे देश की आम जनता अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर गोवंश के महत्व को समझ सके एवं उनके रक्षा के लिए प्रेरित व समर्पित हो सके।

सभी शास्त्रों, ग्रंथों अथवा शोध पत्रों का डिजिटलीकरण करके डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी। जिससे पूरे विश्व के लोग इंटरनेट के माध्यम से घर बैठें गोमाता से सम्बन्धित विषयों पर पर्याप्त अध्ययन कर सकें एवं गोसेवा के हमारे इस अभियान में सहयोग कर सके।

Register Now
image

Gallery

image
image
image
image
image
image
image
Blog

Our Blog & Feeds

By: anjum

anjum

anjum