Activities

Helping Goshalas

गोशाला सहायता:- देशभर में भारतीय नस्ल के देशी गोवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के कार्य में जो भी गोशालाएं किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रसित हैं उन्हें हमारी संस्था की ओर सहायता प्रदान की जाएगी।

हमारी संस्था द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सहायताएं इस प्रकार हैं-

  • प्रशासनिक सहायता :- गोशाला के लिए किसी भी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग अथवा कार्यवाही के लिए हमारी संस्था प्रशासनिक विशेषज्ञों के द्वारा गोशाला की सहायता करेगी।
  • विधिक सहायता :- किसी भी प्रकार की कानूनी गतिविधियों के लिए हमारे संस्था के अधिवक्ताओं का समूह किसी भी गोशाला की सहायता करेंगे।
  • चिकित्सा सहायता:- गोवंश के निःशुल्क चिकित्सा के लिए चिकित्सकों अथवा औषधियों की निःशुल्क व्यवस्था हमारे संस्था द्वारा समस्त गोशालाओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • आर्थिक सहायता :- आर्थिक समस्या से जूझ रहे समस्त गोशालाओं को हमारी संस्था सहायता करेगी। इस सहायता में गोवंश के लिए चारा, औषधि, गोशाला के निर्माण एवं रखरखाव में आने वाले खर्च का वहन किया जाएगा।
  • अन्य सहायता:- भारतीय नस्ल के देशी गोवंश से सम्बन्धित किसी प्रकार की सहायता के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहेगी। गोशाला में गोवंश के गर्भाधान के लिए देशी नंदी की व्यवस्था हो अथवा गोवंश की रक्षा के लिए गोतस्करों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करनी हो। हर परिस्थिति में हमारी संस्था गोसेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
image
Blog

Our Blog & Feeds

By: anjum

anjum

anjum