गोचर भूमि निर्माण:-देशभर में गायों के लिए चारे की समस्या है। अत्यधिक मंहगाई के कारण आम गोसेवक गोसेवा करने में बहुत कठिनाई का सामना करता है। जो लोग गायों को सिर्फ दूध के लिए पालते हैं वो दूध न दे सकने वाली गायों को एवं बैलों को बाहर छोड़ देते हैं जिसके परिणाम स्वरूप गोवंश बाहर चरने के लिए जाते है। शहरी क्षेत्रों में तो गाएं भूख के कारण कूड़ा कचड़ा खाने पर विवश हो जाती है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के खेतों में चरने लगती है जिसके कारण लोग गायों को मारते हैं अथवा कसाइयों को बेच देते हैं। इन गंभीर समस्याओं पर न तो सरकार कुछ करती है न देश के आम नागरिक ही कोई प्रयास करते हैं परिणाम स्वरूप गोवंश की हत्या हो जाती है।
हम पूरे देश में गायों को चरने के लिए गोचर भूमि की उपलब्धता करेंगे जिससे गायों को आसानी से चारा उपलब्ध हो सके। इसके लिए हम निम्नलिखित प्रयास करेंगे।